Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया इकाई ने 68 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने एकजुटता का दिया संदेश
औरैया, 07 सितंबर (हि. स.)। अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा की जिला इकाई औरैया द्वारा रविवार को श्री हरि रिसोर्ट में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद के 68 मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवकुमार पुरवार ने की। मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पुरवार कानपुर मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय महामंत्री हरिहर नाथ गुप्ता कानपुर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैप्टन सुबोध गुप्ता उरई तथा नगर पालिका परिषद औरैया के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता शामिल हुए।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पुरवार ने कहा कि समाज की एकता से ही राजनीतिक और सामाजिक भागीदारी सुनिश्चित होती है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से संगठित रहने का आह्वान किया।
समारोह में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। नित्या पोरवाल, अनुष्का पुरवार, छवि पोरवाल, अंशिका पोरवाल और कृष्ण प्रिया पोरवाल ने “बुढ़ापा सबका आएगा” नाटक के माध्यम से वृद्ध माता-पिता से दुर्व्यवहार जैसे सामाजिक मुद्दे को मंचित कर सराहना पाई। वहीं वृंदावन से आए कलाकारों ने धार्मिक प्रस्तुतियों और नृत्य से माहौल को भक्तिमय बना दिया।
समारोह में मंचासीन अतिथियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कालपी से पारस पुरवार, अटसू से स्वदेश पोरवाल, चेयरमैन अनूप गुप्ता, मदन लाल पोरवाल, बृजेंद्र गुप्ता, श्रीराम पुरवार सहित अनेक वक्ताओं ने समाज की एकजुटता और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का संयोजन देवमुनि पोरवाल और नितिन पुरवार ने किया तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का संचालन पूनम पुरवार ने संभाला। मंच संचालन कपिल गुप्ता ने किया। समारोह में दिबियापुर, अछल्दा, अटसू, बाबरपुर व अजीतमल क्षेत्र से बड़ी संख्या में मेधावी छात्र, अभिभावक और समाज के लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार