स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों ने की बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में मदद की अपील
हरिद्वार, 7 सितंबर (हि.स.)। आज हर महीने प्रथम रविवार दस बजे दस मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम अभियान के अन्तर्गत देशभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों ने अतिवृष्टि के चलते जम्मू कश्मीर, हिमाच
शहीद जगदीश स्वच्छ पार्क में श्रद्धांजलि देते हुए


हरिद्वार, 7 सितंबर (हि.स.)। आज हर महीने प्रथम रविवार दस बजे दस मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम अभियान के अन्तर्गत देशभर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों ने अतिवृष्टि के चलते जम्मू कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखण्ड, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार तथा असम सहित अन्य प्रान्तों में आई त्रासदी पर चिंता जताते हुए स्वतंत्रता सेनानी परिवार के लोगों से मदद की अपील की।

हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रम में अपने संदेश में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि सरकार तथा अन्य सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा अपने अपने स्तर पर राहत कार्य चलाए जा रहे हैं। फिर भी इस संकट की घड़ी में स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों को भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार तन, मन और धन से जुटना चाहिए। इसके लिए 14 सितम्बर को स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दिल्ली बैठक में विचार विमर्श के साथ स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की ओर से सहयोग का प्रस्ताव दिया जाएगा।

हर महीने प्रथम रविवार दस बजे दस मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों शहीदों के नाम* अभियान के क्रम में हरिद्वार जिले में भी शहीद जगदीश वत्स पार्क निकट जटवाड़ा पुल ज्वालापुर, स्वतंत्रता सेनानी स्मृति स्तंभ, वटवृक्ष सुनहरा रुड़की, स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ रुड़की, लक्सर बहादराबाद में भी प्रतिमाह की भांति कार्यक्रम आयोजित किए गए। शहीद जगदीश वत्स पार्क ज्वालापुर में संगठन के मार्गदर्शक मंडल सदस्य वीरेन्द्र कुमार गहलौत ने ध्वजारोहण किया, शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर डॉ. वेद प्रकाश आर्य, अरुण पाठक व कैलाश वैष्णव ने माल्यार्पण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला