जींद : डंकी रूट से अमेरिका गए युवक की हत्या
अमेरिकी को शौच करने से रोका तो मारी गोली, डोंकी से गया था
मृतक कपिल का फाइल फोटो।


जींद, 7 सितंबर (हि.स.)। बराह कलां गांव के 26 वर्षीय युवक कपिल की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मार कर हत्या कर दी। कपिल अपने पिता का इकलौता बेटा था और अढ़ाई साल पहले डंकी रूट से 45 लाख रुपये खर्च कर अमेरिका गया था। परिवार को उम्मीद थी कि उनका बेटा कर्जा मुक्त कर कमाई करेगा लेकिन परिवार की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

जानकारी के अनुसार बराह कलां गांव के ईश्वर का बेटा 26 वर्षीय कपिल 2022 में पनामा के जंगलों से होते हुए डोंकी रूट के जरिए मैक्सिको की दीवार फांद कर अमेरिका में कूदा था। इसके बाद वहां गिरफ्तारी हुई और वहां पर केस चलाकर रहने लगा था। कपिल के पिता खेती-बाड़ी करते हैं। रविवार को मृतक कपिल के चाचा रमेश ने बताया कि उसकी पिल्लूखेड़ा में ट्रैक्टर एजेंसी है। चाचा रमेश ने ही उसे अपने पास जींद में रखकर पढ़ाया था। परिवार का सहारा बनने के लिए लगभग 45 लाख खर्च कर कपिल अढ़ाई साल पहले डंकी रूट से अमेरिका गया था।

परिजनों के अनुसार कपिल अमेरिका के कैलिफोर्निया में जहां काम करता था, वहां काले रंग का एक मूल अमेरिकी आया। यह मूल अमेरिकी जब शौच करने लगाए तो कपिल ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर बात इतनी बढ़ गई की अमेरिकी मूल के युवक ने कपिल पर कई गोली दाग दी। इसमें कपिल की मौके पर मौत हो गई। कपिल की हत्या के साथ परिवार के सपने तिनके की तरह टूट कर बिखर गए। अब परिवार के सामने कपिल के शव को भारत लाने की सबसे बड़ी चिंता है। यह कहा जा रहा है कि कपिल का शव अमेरिका से भारत लाने में कम से कम 15 दिन लग जाएंगे। गांव के युवक की अमेरिका में इस तरह हत्या कर दिए जाने से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा