Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 7 सितंबर (हि.स.)। हथिनीकुंड
बैराज से छोड़े गए पानी के कारण यमुना में बढ़े जलस्तर से बेगा, रसूलपुर, ग्यासपुर,
चंदौली, पबनेरा, मनौली टोंकी व झाजल टोंकी गांव प्रभावित हुए हैं। जिला प्रशासन ने
इन गांवों के जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए विशेष अभियान चलाया
है।
उपायुक्त
ने रविवार को बताया कि प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री, पीने का पानी, दवाइयां और अन्य आवश्यक
वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। किसी भी परिवार को कमी न हो, इसके लिए राजस्व विभाग,
पंचायत विभाग, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांव-गांव जाकर राहत सामग्री
वितरित कर रही हैं।
उन्होंने
कहा कि तहसीलदार सोनीपत, नायब तहसीलदार गन्नौर व राई, साथ ही राई, गन्नौर और मुरथल
के बीडीपीओ को मौके पर तैनात किया गया है ताकि जरूरतमंद लोगों की तुरंत मदद हो सके।
स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम भी प्रभावित गांवों में जाकर लोगों की जांच कर रही है
ताकि बीमारियों से बचाव और उपचार समय पर हो सके।
प्रशासन
द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन किट, शुद्ध पेयजल, दूध और दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा
रही हैं। जिला
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि बाढ़ जैसी परिस्थिति में हर प्रभावित परिवार तक सहायता
समय पर पहुँचाई जाएगी और किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना