महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत
मुंबई, 07 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान बीती रात अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की बिजली का शॉक लगने और डूबने से मौत हो गई है। इन घटनाओं की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि साकीना
महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत


मुंबई, 07 सितंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान बीती रात अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की बिजली का शॉक लगने और डूबने से मौत हो गई है। इन घटनाओं की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि साकीनाका इलाके में श्री गजानन मित्र मंडल के विसर्जन जुलूस के दौरान मूर्ति ले जा रही ट्रॉली खैरानी रोड पर 11,000 वोल्ट के हाई-टेंशन तार के संपर्क में आ गई। इससे बीनू शिवकुमार (36) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पाँच अन्य तुषार गुप्ता (18), धर्मराज गुप्ता (44), आरुष गुप्ता (12), शंभू कामी (20), और करण कनौजिया (14) गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है। इसी तरह मीरा भाईंदर इलाके में गणपति विसर्जन के लिए पेड़ पर बिजली के तार लगाकर लाइिटंग की गई थी। गणेश विसर्जन के लिए प्रतीक शाह नामक शख्स का पेड़ में लगे नंगे बिजली के तार से स्पर्श हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुणे जिले के वाकी खुर्द इलाके में विसर्जन के दौरान भीमा नदी में दो युवक डूब गए। इनमें एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। इसी तरह पुणे विरादवाड़ी में बीती रात गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान 36 वर्षीय संदेश पोपट निकम के रुप में की गई है। नांदेड़ जिले में, तीन लोग विसर्जन के लिए गड़ेगांव शिवार स्थित आसना नदी में डूब गए । इनमें से एक को बचा लिया गया, लेकिन बालाजी उबाले और योगेश उबाले तेज़ धारा में बह गए। एसडीआरएफ की एक टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया है, लेकिन दोनों अभी भी लापता हैं। इसी तरह ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में स्थित मुंडेवाड़ी में भार्गवी नदी में विसर्जन के दौरान तीन युवक बह गए। एक को स्थानीय लाइफगार्ड टीम ने बचा लिया, लेकिन दत्ता लोटे, प्रतीक जाधव और कुलदीप की तलाश अभी भी जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव