Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,6 सितम्बर (हि.स.)। कुरावर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर साका श्यामजी गांव में मामा के घर रह रहे 18 वर्षीय युवक की नाले में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम बोरलाखेड़ा थाना बैरसिया भोपाल निवासी जगदीश (18)पुत्र चंदरसिंह गुर्जर की साका श्यामजी गांव में बह रहे नाले में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक बचपन से ही मामा के गांव साकाश्याजी में रहता था साथ ही उसकी दिमागी हालत ठीक नही थी। युवक दोपहर के समय नाले के समीप गया और पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया। युवक किन हालातों ने नाले में गिरा, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक