मयनागुड़ी में तीन सप्ताह पुरानी चोरी का पर्दाफाश, सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपित
जलपाईगुड़ी, 06 सितंबर (हि. स.)। जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी रोड इलाके में करीब तीन सप्ताह पहले हुई चोरी की घटना का शनिवार को खुलासा हुआ। शनिवार को आरोपित को पकड़ लिया गया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की गई और इसके बाद उसे धर दबोचा गया
आरोपित


जलपाईगुड़ी, 06 सितंबर (हि. स.)। जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी रोड इलाके में करीब तीन सप्ताह पहले हुई चोरी की घटना का शनिवार को खुलासा हुआ। शनिवार को आरोपित को पकड़ लिया गया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान की गई और इसके बाद उसे धर दबोचा गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चोरी का सीसीटीवी फुटेज सबसे पहले चोरी हुए दुकान के मालिक ने व्यवसायी संघ के ग्रुप में भेजा था। उस ग्रुप में मौजूद अन्य व्यवसायियों ने भी फुटेज देखकर आरोपित के चेहरे को पहचान कर रखा था। शनिवार को मयनागुड़ी बाजार में व्यापारी वर्ग ने उस संदिग्ध को देख लिया। सीसीटीवी फुटेज से मिलान करने के बाद मयनागुड़ी नई बाजार के व्यापारियों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से कई एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं।

नई बाजार व्यापारी संघ के सचिव सिद्धार्थ सरकार ने कहा कि मयनागुड़ी रोड इलाके में जिस दिन चोरी हुई, उसी दिन हमारा ग्रुप में सीसीटीवी फुटेज भेजा गया था। उस फुटेज में दिख रहे शख्स को शनिवार को नई बाजार में घूमते देखा गया। फुटेज से मिलान करने के बाद हमने उसे पकड़ लिया। आरोपित एक दुकान के सामने घूम रहा था। प्रशासन जांच करे कि इस घटना में और कोई शामिल है या नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय