राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेले का मुसाफिर ने किया समापन
नाहन, 06 सितंबर (हि.स.)।पूर्व अध्यक्ष विधान सभा गंगू राम मुसाफिर ने आज जिला सिरमौर के सराहां में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला के समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपास्थित हुए। इस दौरान उन्होने सभी क्षेत्रवासियों को
राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेले का मुसाफिर ने किया समापन


नाहन, 06 सितंबर (हि.स.)।पूर्व अध्यक्ष विधान सभा गंगू राम मुसाफिर ने आज जिला सिरमौर के सराहां में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला के समापन समारोह के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपास्थित हुए।

इस दौरान उन्होने सभी क्षेत्रवासियों को मेले की बधाई दी और कहा कि मेले व त्योहार हमारी पहाड़ी संस्कृति को जीवन्त रूप देते हैं। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन में जन सहयोग अहम भूमिका अदा करता है। यह राज्यस्तरीय वामन द्वादशी मेला न केवल आपसी मेलजोल बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी अपनी एक विशेष पहचान रखता है। इस मेले में स्थानीय तथा अन्य राज्यों के व्यापारी तथा कारोबारी भी भाग लेते हैं। मेले में खेलकुद तथा साँस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों का मनोरंजन होता है।

उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश आपदा के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश सरकार इस मुश्किल घड़ी में आपदाग्रस्त लोगों की हर संभव सहायता कर रही है। इस वर्ष की प्राकृतिक आपदा गत 2023 से भी बड़ी आपदा आई है। उन्होंने कहा कि आपदा से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इसमें सरकार तथा प्रशासन का सहयोग करना है। प्रदेश सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए अनकों योजनाएं चलाई है। प्राकृतिक खेती के उत्पादों के लिए बेहतरीन समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। किसानों-बागवानों तथा पशुपालकों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

मुख्य अतिथि ने वामन द्वादशी मेले के अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया तथा खेलकुद प्रतियोगिता और दंगल विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने प्रशासन को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर