Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 6 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विषयों में लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट की तारीखें घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 15 से 24 सितंबर तक होंगी। उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड 10 सितंबर से आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।
जारी कार्यक्रम के मुताबिक, 15 सितंबर को कृषि इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर विषयों की परीक्षा होगी। 17 सितंबर को इंस्ट्रूमेंट एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, फैशन टेक्नोलॉजी और मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी की परीक्षा आयोजित होगी। 19 सितंबर को लाइब्रेरी साइंस और ऑफिस मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन का टेस्ट लिया जाएगा। जबकि 24 सितंबर को फैशन डिज़ाइन, मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और बिजऩेस मैनेजमेंट विषयों की परीक्षा होगी।
आयोग ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड ए-4 साइज पेपर पर साफ प्रिंट करने की हिदायत दी है। छोटे आकार या धुंधली फोटो वाले एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इन परीक्षाओं के जरिए प्रदेश में तकनीकी और प्रबंधन विषयों के कॉलेजों में लेक्चरर पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा