Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-दस लाख एकड़ तक पहुंचे फसल खराबे के दावे
चंडीगढ़, 6 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि प्रदेश के 2897 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। जहां लोगों की मदद के लिए एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की टीमों को लगाया गया है।
शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकार-वार्ता में मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में बाढ़ को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। मुख्य सचिव समेत तमाम आला अधिकारी प्रदेश में बाढ़ के हालातों पर नजर रखें हुए हैं। रोजाना संबंधित जिला उपायुक्तों से रिपोर्ट ली जा रही है।
उन्होंने बताया कि झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में हालात को देखते हुए सेना की मदद भी ली गई है लेकिन वहां भी अब हालात सामान्य होते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2897 गांवों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला गया है। जिसमें शनिवार तक एक लाख 69 हजार 738 किसानों द्वारा फसलों के नुकसान का दावा किया गया है। उन्होंने बताया कि आज तक प्रदेश से नौ लाख 96 हजार 700 एकड़ में फसल नष्ट होने के दावे आए हैं। इनका आकलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों की ड्यूटी लगाई गई है कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में रहें।
प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि अपनी-अपनी रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा पीड़ितों के दावों का भी सत्यापन किया जाएगा। जिसके आधार पर हर वर्ग को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। भाखड़ा जल विवाद पर किसी प्रकार की सीधी टिप्पणी करने की बजाए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वक्त दोषारोपण का नहीं है। अप्रैल में हरियाणा को अतिरिक्त पानी की जरूरत थी लेकिन नहीं मिल सका।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा