कुल्लू में मलबे में दबे 9 में से 8 शव बरामद
कुल्लू, 06 सितंबर (हि.स.)। जिला कुल्लू के आखाड़ा बाजार में हुए भूस्खलन में दबे हुए 9 में से 8 के शव बरामद कर लिए गए हैं। बुधवार ध्य रात्रि पहली जगह हुए भूस्खलन में दबे एक कश्मीरी युवक का शव बरामद कर लिया गया था ओर कड़ी मशक्कत के बाद दिन भरे चले अभिया
कुल्लू में मलबे में दबे 9 में से 8 शव बरामद


कुल्लू, 06 सितंबर (हि.स.)। जिला कुल्लू के आखाड़ा बाजार में हुए भूस्खलन में दबे हुए 9 में से 8 के शव बरामद कर लिए गए हैं। बुधवार ध्य रात्रि पहली जगह हुए भूस्खलन में दबे एक कश्मीरी युवक का शव बरामद कर लिया गया था ओर कड़ी मशक्कत के बाद दिन भरे चले अभियान के बाद एनडीआरएफ के जवान का भी शव बरामद कर लिया गया। शव एक बड़ी चट्टान के नीचे दबा हुआ था और जब शव को निकाला जा रहा था तो ऊपर पहाड़ी की तरफ से एक ओर पत्थर आ गया जिसकारण शव को निकालने में परेशानी आई। लेकिन बड़ी सूझबूझ से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य कर्मियों द्वारा बड़ी चट्टान के नीचे दबे जवान को बाहर निकाल लिया।

मृतक नरेंद्र पुत्र सुखराम निवासी व्यासर जिला कुल्लू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरी जगह हुए भूस्खलन में दबे 7 लोगों में से 6 शव निकाल लिए गए हैं। रेस्क्यू टीम द्वारा कश्मीर निवासी गुलजार की तलाश जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह