Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 6 सितम्बर (हि.स.)। मिशन त्रिनेत्रम सारंगपुर की जनता के लिए उपहार है, इस प्रणाली से शहर को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। यह बात मध्य प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने शनिवार को थाना सारंगपुर में मिशन त्रिनेत्रम के तहत अत्याधुनिक सीसीटीव्ही सर्विलांस सिस्टम के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान कही।
विकासखंड सारंगपुर में 36 स्थानों पर 111 सीसीटीव्ही.केमरे स्थापित किए गए है, प्रत्येक केमरा आठ मेगापिक्सल क्षमता का है साथ ही वैरिफोकल एवं पीटीजेड से सुसज्जित है। इन केमरों में कृत्रिम बुद्विमता आधारित तकनीक उपलब्ध है, जिसके माध्यम से किसी भी वाहन का नंबर प्लेट पढ़ा जा सकता है। इस उन्नत निगरानी प्रणाली के माध्यम से अपराधों की जांच में सहायता, यातायात प्रबंधन तथा शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा। राज्यमंत्री टेटवाल ने कहा कि आधुनिक निगरानी तंत्र सारंगपुर की जनता के लिए उपहार है। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, अनुविभागीय अधिकारी व एसडीओपी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक