अनंत चतुर्दशी पर वन देवी मंदिर परिसर में गूंजा कुश्ती दंगल
मीरजापुर, 6 सितंबर (हि.स.)। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार को जमालपुर क्षेत्र के डोमरी गांव स्थित वन देवी मंदिर परिसर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह ने अखाड़ा पूजन कर एवं पहलवानों का
कुश्ती प्रतियोगिता में जोर अजमाइश करते पहलवान।


मीरजापुर, 6 सितंबर (हि.स.)। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शनिवार को जमालपुर क्षेत्र के डोमरी गांव स्थित वन देवी मंदिर परिसर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह ने अखाड़ा पूजन कर एवं पहलवानों का आपस में हाथ मिलवाकर किया।

दंगल में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पच्चीस हजारी कुश्ती में पिपरी वाराणसी के चंदन पहलवान और चौबेपुर वाराणसी के उपेंद्र के बीच हुई भिड़ंत बराबरी पर छूटी। वहीं दो हजारी कुश्ती में हाजीपुर गांव के सूर्यकेश ने सरसा गांव के रोहित कुमार को हराकर जीत अपने नाम की।

ढाई हजारी कुश्ती सरसा के प्रियांशु और वाराणसी के मुलायम के बीच लड़ी गई, जो बराबरी पर समाप्त हुई। इसी प्रकार एक हजारी कुश्ती हाजीपुर के दिलीप और सरसा के आकाश के बीच हुई, जिसमें नतीजा नहीं निकल सका। पंद्रह हजारी कुश्ती अरविंद सरसा और पवन हाजीपुर के बीच हुई, जो हार-जीत के बिना खत्म हुई।

दंगल में अन्य कई जोड़ियों के बीच भी जोरदार मुकाबले हुए। निर्णायक मंडल में अम्मर गुप्ता, बबलू बावरा और सुखराम यादव ने अपनी भूमिका निभाई। इस मौके पर उजागर यादव, कमला यादव, रामफल सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा