Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोरबा, 6 सितंबर (हि. स.)। जिले में जल संकट गहराता जा रहा है। आज शनिवार दोपहर 2 बजे मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर 357.73 मीटर तक पहुंच गया, जो कि चिंता का विषय है। इस कमी के कारण गेट संख्या 2 और गेट संख्या 9, जो 0.5 मीटर खुले थे, दोपहर 2 बजे बंद कर दिए गए।
इसके परिणामस्वरूप, रेडियल गेटों से कुल डिस्चार्ज 35136 क्यूसेक से घटकर 29166 क्यूसेक हो गया। वर्तमान में गेट संख्या 3, 4, 5, 6, 7 और 8 खुले हैं और जलविद्युत संयंत्रों की तीन इकाइयाँ पूरी क्षमता से चल रही हैं और 9000 क्यूसेक पानी छोड़ रही हैं।
इस प्रकार, दोपहर 2 बजे मिनीमाता बांगो बांध से कुल डिस्चार्ज 38166 क्यूसेक है। यह जल संकट जिले के लिए एक बड़ी चुनौती है और इसके समाधान के लिए तुरंत कदम उठाने की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी