Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 06 सितंबर (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को कैंप कार्यालय से मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत लाभार्थियों को 4 करोड़ 47 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि जारी की। लाभार्थियों के खातों में धनराशि डीबीटी से पहुंचाने के बाद मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस योजना में प्रदेश सरकार 2020 से ही कोरोना महामारी के समय अभिभावकों को खो देने वाले बेसहारा बच्चों को प्रति माह 3000 रुपये की सहायता राशि देती है। इस योजना के तहत 25 मई तक का धन पहले ही जारी कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि जून में 5308 लाभार्थियों को कुल एक करोड़ 59 लाख 24 हजार रुपये शनिवार को जारी किए गए हैं जबकि जुलाई महीने के लिए कुल 5276 लाभार्थियों के एक करोड़ 58 लाख 28 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है। इसके अलावा अगस्त महीने के लिए कुल 5242 लाभार्थियों को एक करोड़ 57 लाख 26 हजार रुपये दिए गए हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी के 21 वर्ष के हो जाने या बालिका लाभार्थियों के विवाह या लाभार्थी के सेवायोजित हो जाने के बाद वह योजना से बाहर हो जाते हैं।
इस अवसर पर विभागीय निदेशक बंसी लाल राणा, सीपीओ अंजना गुप्ता और डिप्टी सीपीओ राजीव नयन आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार