Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंदसौर, 6 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है। ऐसे में शनिवार को गांधीसागर बांध के तीन छोटे गेट खोले गए हैं। लगभग 58 हजार क्यूसेक लीटर पानी छोड़ा जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने निचले हिस्सों में रहने वाले नागरिकों से आग्रह किया है कि वह नदी क्षेत्र के आसपास सतर्कता बरतें एवं सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
मंदसौर सहित समीपस्थ जिले प्रतापगढ़ में हो रही बारिश के चलते शिवना नदी के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पशुपतिनाथ मंदिर की छोटी पुलिया जलमग्न है। शहर के साथ गरोठ, नाहरगढ़, सीतामऊ, सुवासरा, पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़, नारायणगढ़ और दलौदा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बादलों मेहरबानी देखने को मिली है।
एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील गांधी सागर का जल स्तर 1308 फीट तक जा पहुंचा है, वहीं जिले में शनिवार दोपहर तक 33 इंच बरसात दर्ज की जा चुकी है। कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। अभी तक बारिश से किसी के प्रभावित होने की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन हर स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया