पुलिया के नीचे नाले में मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
हमीरपुर, 06 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के मसगांव गांव में शनिवार को एक पुलिया के नीचे नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय संतोष के रूप में हुई है, जो चित्रकूट में बायो प्लांटेश
पुलिया के नीचे नाले में मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम


हमीरपुर, 06 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा थाना क्षेत्र के मसगांव गांव में शनिवार को एक पुलिया के नीचे नाले में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय संतोष के रूप में हुई है, जो चित्रकूट में बायो प्लांटेशन का काम करता था।

परिजनों ने बताया कि संतोष शुक्रवार शाम करीब 4 बजे बांदा जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह बांदा न जाकर मौदहा से वापस लौटा, लेकिन घर नहीं पहुंचा। देर रात परिजनों को सड़क किनारे उसका मोबाइल फोन पड़ा मिला था, जिसके बाद घर वाले परेशान हो उठे। शनिवार को टहलने निकले ग्रामीणों ने पुलिया के नीचे नाले में शव देखा। खबर फैलते ही गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के छोटे भाई संजय ने बताया कि संतोष की शादी हो चुकी थी और उसके दो बेटियां व एक बेटा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब का आदी था और प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में नाले में गिरने से उसकी मौत हुई है। थाना प्रभारी योगेश तिवारी ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। जांच कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा