Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 06 सितंबर (हि. स.)। राशन घोटाले और हिंसा के आरोपों में जेल में बंद तृणमूल नेता शेख शाहजहां एक बार फिर सुर्खियों में हैं। आरोप है कि जेल में रहने के बावजूद वे जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी शिकायत के आधार पर शनिवार सुबह सीबीआई की टीम बशीरहाट के सरबेड़िया स्थित शाहजहां के घर और आसपास के इलाकों में पहुंची। जांच अधिकारियों ने वहां स्थानीय निवासियों, शाहजहां के करीबी लोगों से पूछताछ की। खबर है कि शाहज़हां की बेटी के घर भी सीबीआई अधिकारी गए।
उल्लेखनीय है कि पांच जनवरी 2024 को राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में जब ईडी अधिकारी सन्देशखाली पहुंचे थे, तब उन पर शाहजहां के समर्थकों ने हमला कर दिया था। बाद में हाई कोर्ट के आदेश पर केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई। उसी क्रम में कई आरोपितों की गिरफ्तारी हुई और शाहजहां भी जेल भेजे गए। जांच में सामने आया कि राशन घोटाले के साथ-साथ वह मछली आयात–निर्यात के कारोबार में भी कथित रूप से सक्रिय थे।
इधर, शाहजहां के करीबी नेताओं पर भी शिकंजा कस रहा है। शुक्रवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने उनके सहयोगी शिवप्रसाद हाज़रा उर्फ़ शिबु की जमानत याचिका खारिज कर दी। वह सामूहिक दुष्कर्म मामले का आरोपित है। न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष ने टिप्पणी की कि इतने गंभीर अपराध और चल रही जांच की स्थिति में जमानत मिलने पर सबूत नष्ट करने या जांच को प्रभावित करने की आशंका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय