Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शाजापुर, 6 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में शहरी हाईवे पर शनिवार दाेपहर काे एक यात्री बस और काेल्ड ड्रिंक से भरी पिकअप की आमने सामने की जाेरदार टक्कर हाे गई। हादसे में दाेनाें वाहनाें में सवार पांच लाेग घायल हुए है। एक घायल की हालत गंभीर हाेने पर उसे इंदाैर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी अनुसार हादसा शनिवार दोपहर 2:30 बजे हुआ। शिवशक्ति ट्रेवल्स की यात्री बस सारंगपुर से इंदौर जा रही थी। इस दाैरान कौटिल्य स्कूल के सामने कोल्ड ड्रिंक से भरी पिकअप से जाेरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बस में सवार तीन यात्री और पिकअप में सवार दो युवक घायल हुए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। पिकअप में सवार महुपूरा शाजापुर निवासी समीर पुत्र शाबीर की हालत गंभीर थी। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। बस में सवार यात्री डोली चौहान और पिकअप में सवार राजेन्द्र सौलंकी को सिर में चोट आई है। बस के हेल्पर राजेश दुबे के सिर और दोनों हाथों में चोट लगी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
कोतवाली थाना प्रभारी संतोष सिंह वाघेला और यातायात प्रभारी सौरभ शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन शुरू करवाया। बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं। पिकअप में रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें टूट गईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे