सिंधिया ने समर्थकों से कहा, जनता की सेवा करें क्योंकि आप ही अपने क्षेत्र के ज्योतिरादित्य
शिवपुरी, 6 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ नई दिल्ली से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान सिंधिया ने क्षेत्र की समस्याओं और पिछले दिनों आई बाढ़ को
सिंधिया ने समर्थकों से कहा, जनता की सेवा करें क्योंकि आप ही अपने क्षेत्र के ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं


शिवपुरी, 6 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ नई दिल्ली से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान सिंधिया ने क्षेत्र की समस्याओं और पिछले दिनों आई बाढ़ को लेकर के इन नेताओं से चर्चा की। इस दौरान सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के इन नेताओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र उनकी जिम्मेदारी और परिवार है। कठिन समय में भी वे हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ खड़े रहे हैं।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि वे जनता के लिए हर संभव सेवा करें क्यूंकि आप ही अपने क्षेत्र के ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं।

ज्ञात हो कि इस वर्ष आई आपदा के दौरान उन्होंने राहत व बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी और निरंतर रात-दिन स्थानीय प्रशासन और केंद्र एवं राज्य सरकार में समन्वय स्थापित कर हर संभव सहायता सुनिश्चित की।

विकास परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा की-

अपने लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधियों और जन प्रतिनिधियों के साथ नई दिल्ली से वर्चुअल संवाद करते हुए सिंधिया ने गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, इन क्षेत्रों में हाल ही हुई अतिवृष्टि से हुए नुकसान, प्रभावित परिवारों के पुनर्वास तथा राहत कार्यों की वर्तमान स्थिति की भी जानकारी ली।

विकसित भारत के संकल्प को पूरा करें- सिंधिया

बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए क्षेत्र में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी दोहराया कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ प्रत्येक नागरिक तक पहुँचना ही हमारा संकल्प है, जिससे भारतीय जनता पार्टी के अंत्योदय के ध्येय को पूर्ण किया जा सके।

आमजन से संवाद बनाए रखें-

सिंधिया ने बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि चाहे किसानों को खाद की आवश्यकता हो अथवा आमजन को किसी अन्य प्रकार की मदद, वे हर स्थिति में तत्पर और उपलब्ध हैं। यही उनका दायित्व और कर्तव्य है। उन्होंने सांसद प्रतिनिधियों से हर जिले की स्थिति का विस्तृत ब्यौरा लेते हुए कहा कि आप लोग समय-समय पर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन से संवाद बनाए रखें। विदित रहे कि केंद्रीय मंत्री भी समय-समय पर अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करते रहते हैं।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/उपेंद्र

हिन्दुस्थान समाचार / राजू विश्वकर्मा