अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी, लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश
फारबिसगंज/अररिया, 6 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिले के सभी थानाध्यक्षों और पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण और लंबित मा
अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी ने की मासिक अपराध गोष्ठी, लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश


फारबिसगंज/अररिया, 6 सितंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिले के सभी थानाध्यक्षों और पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर चर्चा करना था। एसपी अंजनी कुमार ने हाल ही में जिले में स्थानांतरित होकर आए पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उन्होंने अपराध उन्मूलन के लिए दिन और रात दोनों समय गश्ती बढ़ाने पर जोर दिया। इसके अलावा, लंबित पड़े कांडों को जल्द से जल्द निपटाने और न्यायालय के निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी दी गई। एसपी ने कहा कि किसी भी घटना की जांच के दौरान वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया जाए ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके और उन्हें सजा दिलाई जा सके।

इस महत्वपूर्ण बैठक में एसपी के साथ सदर एसडीपीओ सुशील कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम, यातायात डीएसपी दीवान इकराम, साइबर डीएसपी राजिया सुल्ताना, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद, नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, भरगामा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, यातायात थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र कुमार, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार मौर्या, सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार, बेरगाछी थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता, सोनमणी गोदाम थानाध्यक्ष चंदन कुमार, महलगांव थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar