Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 06 सितम्बर (हि.स.)। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम ने शिक्षक दिवस पर शुरुआत फाउंडेशन के निःस्वार्थ शिक्षकों को सम्मानित कर एक अनोखा आयोजन किया। ये शिक्षक वर्षों से मात्र 1 रूपये प्रतिदिन में वंचित बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं, किसी पुरस्कार की अपेक्षा में नहीं, बल्कि ज्ञान और मानवता के प्रेम में। इस पहल ने बच्चों के जीवन में आशा और उज्ज्वल भविष्य की किरण जगाई है।
शुरुआत फाउंडेशन के प्रमुख अभिषेक शुक्ला के मार्गदर्शन में 15-20 युवा शिक्षक प्ले स्कूल से लेकर कक्षा बारहवीं तक के 200 से अधिक वंचित बच्चों को शिक्षा, किताबें, स्टेशनरी और स्कूल ड्रेस उपलब्ध कराते हैं। यह निःस्वार्थ सेवा बच्चों के जीवन में न केवल शिक्षा का उजाला बल्कि आत्मविश्वास और साहस भी भरती है।
रोटरी प्लैटिनम के मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर 17 शिक्षकों को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया गया। जबकि 60 से अधिक बच्चों को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर्स वितरित किए गए। बच्चों को रोटरी और समाज में इसकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई। अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पाण्डेय ने बच्चों को शिक्षा और मेहनत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।“
इस अवसर पर डायरेक्टर गौरव अग्रवाल ने बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी और कहा, “अगर लगन हो तो कुछ भी असम्भव नहीं।“ सेक्रेटरी संजय तलवार ने शिक्षकों की निःस्वार्थ सेवा के लिए आभार व्यक्त किया। अभिषेक शुक्ला ने शुरुआत फाउंडेशन के विज़न को साझा करते हुए कहा, “हमारा सपना है कि कोई बच्चा सड़कों पर भीख न मांगे और झुग्गियों में रहने वाले बच्चे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें।“
आयोजक मनीष गर्ग ने कहा, “शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। आज हमने देखा कि कैसे समर्पित शिक्षक बच्चों के जीवन में आशा की किरण बन सकते हैं। हमें समाज के हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए।“ विशेष रूप से प्रमोद बंसल को शिक्षकों को विशेष उपहार देने के लिए धन्यवाद दिया गया।
इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य सेक्रेटरी संजय तलवार, वाइस प्रेसिडेंट एकता तलवार, डायरेक्टर गौरव अग्रवाल, एमओसी व कोषाध्यक्ष संजय सिंह, नितिन चोपड़ा, प्रमय मित्तल, मनोज जायसवाल, अरिंदम घोष, अनुज केसरवानी, मनोज अग्रवाल, अशोक पांडे और मनीष गर्ग आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र