Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नायब सरकार कुंभकर्णी नींद से जागकर किसानों सुध लें
बधावड सहित अनेक गांवों के जलमग्न खेतों का कांग्रेस नेता ने किया मुआयना
हिसार, 6 सितंबर (हि.स.)। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद
रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि प्रदेश में बने बाढ़ जैसे हालात नायब सरकार की लेटलतीफी
का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकार ने समय पर प्रबंध किए होते तो ये नौबत नहीं आती।
रणदीप सुरजेवाला शनिवार को बरवाला व नारनौंद क्षेत्र के गांवों में जलमग्न
खेतों का निरीक्षण करने उपरांत दोपहर बाद जिला कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत
कर रहे थे। उन्होंने जलमग्न हुए खेतों में जाकर वहां मौजूद किसानों से बातचीत की। पत्रकारों
से बातचीत में उन्होंने सरकार को जमकर कोसा और कहा कि जिस प्रकार से पूरे हरियाणा में
बाढ़ का प्रकोप, प्रलय और नुकसान हुआ है, वह सरकार की लापरवाही से हुआ है।
उन्होंने
कहा कि नायब सैनी सरकार, उनके मंत्रियों व विधायकों को पता नहीं चल रहा कि बाढ़ से
कितना नुकसान है, बाढ़ का कोई मुआवजा नहीं है, पानी की निकासी का कोई इंतजाम नहीं है।
उन्होंने कहा कि 29 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, उनके परिवारों को कोई मुआवजा नहीं है,
हजारों मवेशी बह गए हैं, 3000 गांवों में पानी भरा हुआ है। ढाणियों में सारे मकान चले
गए हैं। ड्रेन के तटबंधों को टूटने से बचाने का कोई प्रबंध नहीं है, कोई सर्वे नहीं
है, सर्वे वाले किसानों से रिश्वत मांग रहे हैं, एक फुटी कोड़ी मुआवजा नहीं दिया गया
है।
इस दौरान रणदीप सुरजेवाला के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया,
एआईसीसी सदस्य राजेश संदलाना, पंजाबी महासभा राष्ट्रीय सचिव महेंद्र नारंग, ईश्वर बूरा,
सतीश अत्री पूर्व मंत्री अंतर सिंह सैनी, पीसीसी सदस्य दिलबाग सिंह ढांडा, आनंद जाखड़,
भरत सिंह मलिक, वज़ीर सिंह पूनिया, दिनेश पूनिया, अनूप सरसाना, रणधीर सिंह बामल, अमर
गुप्ता, सुखबीर धानक, कुलबीर मुंढाल, मास्टर नरेश अटवाल,
कृष्ण जगानवाला, सतबीर रुहिल, राजकुमार, दयापाल भड़िया, अशोक बोहत, महिपाल, रामनिवास,
टेकचंद बागड़ी, चतर सिंह सुंडा सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर