Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेतिया, 6 सितंबर (हि.स.)।पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त कर एक बार फिर तस्करों को बड़ा झटका दिया है। थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना पर विशेष टीम गठित कर नाका लगाया गया। इसी दौरान कुछ लोग बोरे में शराब लेकर बॉर्डर पार कर रहे थे। पुलिस बल के ललकारते ही सभी तस्कर बोरे फेंक कर नेपाल की ओर भाग निकले।
मौके से जब्त बोरे की जांच में 138 लीटर कस्तूरी प्रीमियम नेपाली देशी शराब बरामद हुई। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त को और तेज किया गया है और शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक