पूसीरे के क्षेत्राधिकार में दलालों के खिलाफ रेसुब के अभियानों की बड़ी सफलता
गुवाहाटी, 06 सितंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) की रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने टिकट दलाली के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखी है। तीन अलग-अलग अभियानों में, रेसुब ने तीन दलालों को गिरफ्तार किया और कुल 44 पीआरएस टिकट बरामद किए, जिनकी कीमत एक लाख
पूसीरे के रेसुब द्वारा गिरफ्तार दो टिकट के दलाल


गुवाहाटी, 06 सितंबर (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) की रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने टिकट दलाली के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखी है। तीन अलग-अलग अभियानों में, रेसुब ने तीन दलालों को गिरफ्तार किया और कुल 44 पीआरएस टिकट बरामद किए, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है।

पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने शनिवार काे बताया कि पहली घटना में, 2 सितंबर को पुख्ता सूचना के आधार पर, न्यू जलपाईगुड़ी सीआईबी और रेसुब के न्यू जलपाईगुड़ी पोस्ट की एक संयुक्त टीम ने जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल) के माजावाली स्थित सीताराम ऑनलाइन सर्विस नामक एक प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, एक दलाल को गिरफ्तार किया गया और 830 रुपये के दो भावी पीआरएस टिकट बरामद किए गए। इस मामले में 4 सितंबर को रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला संख्या 1070/2025 दर्ज किया गया।

इसके अलावा 3 सितंबर को, लामडिंग सीआईबी और रेसुब की एक टीम ने डिमापुर पीआरएस पर एक दलाल को गिरफ्तार किया। इस अभियान के दौरान, 3,465 रुपये के 02 भावी पीआरएस टिकट बरामद किए गए। इस मामले में रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला संख्या 278/2025 दर्ज किया गया।

इसके अलावा 4 सितंबर को, पूर्व सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, रेसुब के डालखोला पोस्ट की एक टीम ने कांकी पीआरएस पर एक दलाल को गिरफ्तार किया। इस दौरान, 11,889.01 रुपये के 07 भावी पीआरएस टिकट और 90,819.46 रुपये के 33 पुराने पीआरएस टिकट (1,02,708.47 रुपये के कुल 40 पीआरएस टिकट) बरामद किए। इस मामले में रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला संख्या 207/2025 दर्ज किया गया।-------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय