Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ग्वालियर, 06 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में घरों पर विराजमान भगवान श्रीगणेश की छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन घर-घर जाकर विधि विधान पूर्वक गंगाजल युक्त जल में चालित वाहनों के माध्यम से कराया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कटोरा ताल मार्ग से चलित वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर तोमर ने कहा कि चालित वाहनों के माध्यम से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन में प्रशासन के साथ ही सामाजिक संस्थाओं के नागरिकगणों द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है। यह पहल सराहनीय है। इस मौके पर पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं संत कृपाल सिंह, कलेक्टर रुचिका चौहान, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय व एमएल अरोड़ा सहित अन्य समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधिगणों व अधिकारियों ने जीवाजी क्लब से चलित जलाशय वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि छोटी गणेश प्रतिमा के सुविधाजनक एवं विधि विधान पूर्वक विसर्जन हेतु जिला प्रशासन, नगर निगम एवं वरिष्ठ नागरिक सेवा संस्थान द्वारा शहर में सभी प्रमुख स्थानों से चलित विसर्जित वाहन चलाए गए हैं। इन वाहनों में गंगाजल युक्त जल में छोटी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन आम नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। जीवाजी क्लब पर चलित विसर्जन वाहनों को हरी झंडी दिखाते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि शहर के सभी श्रद्धालुओं की भावनाओं के अनुरूप गंगाजल युक्त वाहनों में विधि विधान पूर्वक श्री गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर