अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर चला एमडीडीए का बुलडोजर
देहरादून, 06 सितंबर (हि.स.)। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध प्लॉटिंग और नियम विरुद्ध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।प्राधिकरण ने डोईवाला, रानीपोखरी, माजरी ग्रांट और अन्य स्थानों पर चल रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को ध्वस्त व स
अवैध निर्माण चिन्हित करते अधिकारी।


देहरादून, 06 सितंबर (हि.स.)। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध प्लॉटिंग और नियम विरुद्ध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।प्राधिकरण ने डोईवाला, रानीपोखरी, माजरी ग्रांट और अन्य स्थानों पर चल रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को ध्वस्त व सील किया है। ग्राम झाबरावाला (डोईवाला) के संजय सुन्दरियाल द्वारा लगभग 18 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। ग्राम डांडी (रानीपोखरी) के टिकराम पुरवाल के 10 से 12 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। इसी तरह बक्सारवाला, भानियावाला, हरिद्वार रोड व माजरी ग्रांट, हरिद्वार रोड पर अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने एक बयान में कहा कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में नियम-कायदों को दरकिनार कर हो रहे अवैध कार्यों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल