कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में हेलीकॉप्टर से पहुंचाया राशन और दवाइयां
धर्मशाला, 06 सितंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में बाढ़ प्रभावितों को सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जरूरत की सामग्री भेजी गई। जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा शनिवार को राहत और बचाव कार्यों के तहत बाढ़ से प्रभावित जिला के अति दुर्गम बड़
हेलीकॉप्टर से सामग्री उतारते हुए स्थानीय ग्रामीण।


धर्मशाला, 06 सितंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला के अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में बाढ़ प्रभावितों को सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा जरूरत की सामग्री भेजी गई। जिला प्रशासन कांगड़ा द्वारा शनिवार को राहत और बचाव कार्यों के तहत बाढ़ से प्रभावित जिला के अति दुर्गम बड़ा भंगाल क्षेत्र में लोगों तक राशन, दवाइयां एवं अन्य आवश्यक सामग्री पंहुचाई गई। राहत सामग्री पंहुचने से प्रभावित लोगों को बड़ी राहत मिली है।

उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बेरवा ने कहा कि बीते कल बड़े हेलीकॉप्टर के माध्यम से सामग्री पंहुचाने का प्रयास किया गया था, किंतु भौगोलिक एवं मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण बड़ा हेलीकॉप्टर बड़ा भंगाल क्षेत्र में उतर नहीं पाया। इसके उपरांत वायुसेना के छोटे हेलीकॉप्टर को लगाया गया, जिसके माध्यम से आज प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री सफलतापूर्वक पंहुचा दी गई।

उपायुक्त कांगड़ा ने बताया कि प्रशासन प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है और किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री की आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें तथा आवश्यकता पड़ने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल तथा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास कार्यों को लेकर नियमित तौर पर माॅनिटरिंग कर रहे हैं तथा शीघ्र ही बड़ा भंगाल क्षेत्र का दौरा करेंगे और वहां हुए नुकसान का व्यक्तिगत रूप से जायजा लेंगे। इससे पहले बाढ़ प्रभावित इंदौरा क्षेत्र का हवाई निरीक्षण भी कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारियों को राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं तथा जिला में अब केवल 42 संपर्क मार्ग तथा 11 पेयजल योजनाएं बाधित हैं इनकी मरम्मत का कार्य तीव्र गति से हो रहा है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि इंदौरा क्षेत्र में भी बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है इस के लिए सभी अधिकारी रात दिन जुटे हैं ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया