सभी प्राथमिक कृषि सहकारी सभाएं चरणबद्ध तरीके से होंगी कंप्यूटरीकृत : एडीसी
धर्मशाला, 06 सितंबर (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला में सभी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को चरणबद्ध तरीके से कंप्यूटरीकृत किया जाएगा ताकि इन सहकारी समितियों में कामकाज निपटाने में आसानी हो सके और सभी कार्यों में पा
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी कांगड़ा।


धर्मशाला, 06 सितंबर (हि.स.)। अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला में सभी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को चरणबद्ध तरीके से कंप्यूटरीकृत किया जाएगा ताकि इन सहकारी समितियों में कामकाज निपटाने में आसानी हो सके और सभी कार्यों में पारदर्शिता लाई जा सके।

शनिवार को उपायुक्त परिसर के सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि कांगड़ा जिला में 611 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां हैं इनमें प्रथम चरण 161 समितियों कंप्यूटरीकृत कर दी गई हैं इसी तरह से कांगड़ा जिला में 1134 काॅआपरेटिव सोसाइटी में से 1105 का डाटा नेशनल काआपरेटिव डाटाबेस पोर्टल अपलोड कर दिया गया है।

अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कंप्यूटरीकृत कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि सहकारी सभाओं को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सहकारी सभाओं को लोक मित्र केंद्र खोलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिला में प्रथम तथा दूसरे चरण में अब 370 सभाओं ने लोक मित्र केंद्र संचालित करना आरंभ किए गए हैं इसके साथ ही सहकारी सभाओं को जन औषधी केंद्र, किसान समृद्वि केंद्र, एलपीजी वितरण, पेटोल, डीजल के वितरण केंद्र खोलने का प्रावधान भी किया गया है।

अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कांगड़ा जिला में किसान उत्पादक संगठन बनाने पर जोर देते हुए कहा कि सामूहिक तौर पर कृषि उत्पाद तैयार करने के दिशा में भी सभाओं को आगे आना चाहिए जिला में अब देहरा उपमंडल के ध्वाला में एक किसान उत्पादक संगठन पंजीकृत हुआ है इसी तरह से जिला के अन्य क्षेत्रों में किसान उत्पादक संगठन तैयार करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया