आईआईटी मंडी: मैदान में बरसेगा उमंग, मंडी लिखेगा नया इतिहास—रणनीति 2025
मंडी, 06 सितंबर (हि.स.)। आईआईटी मंडी एक बार फिर हिमालयी वादियों में युवा ऊर्जा और खेल भावना का जश्न मनाने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित अंतर-महाविद्यालयीन खेल महोत्सव रणनीति 2025 का आयोजन 10 से 12 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर के प्रमुख 20
आईआईटी मंडी में रणनीति-2025।


मंडी, 06 सितंबर (हि.स.)। आईआईटी मंडी एक बार फिर हिमालयी वादियों में युवा ऊर्जा और खेल भावना का जश्न मनाने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित अंतर-महाविद्यालयीन खेल महोत्सव रणनीति 2025 का आयोजन 10 से 12 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर के प्रमुख 20 से अधिक तकनीकी और गैर-तकनीकी संस्थानों के छात्र-खिलाड़ी शामिल होंगे।प्रतियोगिताओं की सूची में इस बार फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, और एथलेटिक्स जैसी प्रमुख स्पर्धाओं के साथ कई अन्य इनडोर और आउटडोर खेलों को भी स्थान दिया गया है।

आयोजन समिति के अनुसार प्रत्येक टीम अपनी रणनीति और टीम वर्क के साथ मैदान में उतरेगी, जिससे खेलों का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। साथ ही, यह सिर्फ एक स्पर्धा नहीं बल्कि आपसी भाईचारे, नेतृत्व और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने का एक अनूठा अवसर भी है। रणनीति के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत संध्या और विविध प्रस्तुतियां न सिर्फ प्रतियोगियों, बल्कि पूरे परिसर के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। इससे देशभर से आये युवाओं को अपनी प्रतिभा और सांस्कृतिक विविधता दिखाने का मंच मिलेगा। आईआईटी मंडी के प्रशासन ने आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है, ताकि हर स्तर पर व्यवस्थाएं बेहतर बनाई जा सकें। संस्थान प्रशासन और आयोजन समिति ने विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों और स्थानीय समुदाय से इस उत्सव में बढ़चढ़कर भागीदारी की अपील की है। 'रणनीति 2025' के माध्यम से संस्थान का लक्ष्य है कि मंडी न सिर्फ अकादमिक उत्कृष्टता के क्षेत्र में, बल्कि खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपनी छाप छोड़ सके। ऐसे प्रयासों से यहां की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का भरपूर मौका मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा