Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामलीला मैदान में बरसाती पानी को निकालने के लिए दो पम्प लगाने के निर्देश
वाराणसी,06 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी रामनगर में शनिवार शाम से शुरू हो रहे विश्वप्रसिद्ध रामलीला के पूर्व रामलीला मैदान,पंचवटी मैदान व निषादराज मैदान का महापौर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
पंचवटी मैदान में बारिश के पानी को निकालने के लिए लगे एक पंप को देख महापौर ने 02 पम्प और लगाकर जल्द पानी निकालने, सफाई और चूने का छिड़काव करने को कहा। इसी तरह निषादराज मैदान में 2 पम्प लगाकर तत्काल पानी निकालकर सफाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने रामलीला मैदान का सफाई व इसे समतल करने की व्यवस्था तत्काल करने को कहा। निरीक्षण के दौरान नंदलाल चौहान, मंजू देवी, अजय सिंह, संतोष द्विवेदी, अनिरुद्ध कन्नौजिया, राघवेंद्र मिश्रा व गौरव गुप्ता आदि भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चले रामनगर के रामलीला मैदान में बारिश का पानी जमा होने और इससे कीचड़ आदि की समस्या को लेकर लीला प्रेमियों ने नाराजगी जताई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी