उमंग सिंघार के बयान पर पूर्व गृहमंत्री का पलटवार, कहा- कांग्रेस की भी अंग्रेजों की तरह ही 'फूट डालो और राज करो' नीति
भाेपाल, 6 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के आदिवासियों को लेकर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। डॉ मिश्रा ने आरोप लगाया कि का
पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा


भाेपाल, 6 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता उमंग सिंघार के आदिवासियों को लेकर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। डॉ मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस में पद उसी व्यक्ति को दिया जाता है जो सनातन धर्म और हिंदुत्व का विरोध करता हो।

​डॉ. मिश्रा ने शनिवार काे अपने बयान में कहा, यह सिर्फ उमंग सिंघार का बयान नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने राहुल गांधी और मणिशंकर अय्यर का उदाहरण देते हुए कहा कि ये नेता भी अक्सर हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाते रहे हैं। मिश्रा ने तमिलनाडु के डीएमके नेता के सनातन धर्म को डेंगू बताने वाले बयान का भी जिक्र किया। ​उन्होंने आगे कहा कि इसी परंपरा को निभाते हुए उमंग सिंघार ने यह निंदनीय बयान दिया है,उन्हें भी पद बचाना इसलिए वह भी 'हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं'जैसे बयान दे रहे है। डॉ मिश्रा ने आरोप लगाया कि सिंघार ने आदिवासियों में फूट डालने की कोशिश की है जो गंभीर कृत्य है। ​मिश्रा ने कांग्रेस की नीतियों की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि कांग्रेस भी 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर चलती है। यह सब उसी के उदाहरण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे