(अपडेट) मिनीमाता बांगो बांध: पानी की आवक में कमी के कारण जलस्तर 357.70 मीटर तक पहुंचा
कोरबा, 6 सितंबर (हि.स.)। जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध में पानी की आवक में कमी के कारण जलस्तर शाम 5:05 बजे 357.70 मीटर तक पहुंच गया। इस कमी के कारण गेट संख्या 5 को 0.50 मीटर कम कर दिया गया, जिससे रेडियल गेटों से कुल डिस्चार्ज 20453 क्यूसेक से घट
मिनीमाता बांगो बांध


कोरबा, 6 सितंबर (हि.स.)। जिले में स्थित मिनीमाता बांगो बांध में पानी की आवक में कमी के कारण जलस्तर शाम 5:05 बजे 357.70 मीटर तक पहुंच गया। इस कमी के कारण गेट संख्या 5 को 0.50 मीटर कम कर दिया गया, जिससे रेडियल गेटों से कुल डिस्चार्ज 20453 क्यूसेक से घटकर 17574 क्यूसेक हो गया। वर्तमान में गेट संख्या 4, 5, 6, 7 और 8 खुले हैं और जलविद्युत संयंत्रों की तीन इकाइयाँ पूरी क्षमता से चल रही हैं और 9000 क्यूसेक पानी छोड़ रही हैं। इस प्रकार, शाम 5:05 बजे मिनीमाता बांगो बांध से कुल डिस्चार्ज 26574 क्यूसेक है।

कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र नीखरा ने बताया कि, पानी की आवक कम होने पर आवश्यकतानुसार गेटों से डिस्चार्ज कम व बंद कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी