मिलिट्री डेंटल सेंटर के कर्नल संजीव ने राज्यपाल से की भेंट
देहरादून, 06 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शनिवार को राजभवन में मिलिट्री डेंटल सेंटर देहरादून के कर्नल संजीव दत्ताना ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कर्नल दत्ताना ने राज्यपाल को 19 से 21 अगस्त तक मिलिट्री डेंटल सें
कर्नल संजीव दत्ताना राज्यपाल से राजभवन में शिष्टाचार भेंट करते।


देहरादून, 06 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से शनिवार को राजभवन में मिलिट्री डेंटल सेंटर देहरादून के कर्नल संजीव दत्ताना ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कर्नल दत्ताना ने राज्यपाल को 19 से 21 अगस्त तक मिलिट्री डेंटल सेंटर में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क डेंटल कैंप की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए आयोजित इस कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर लाभ उठाया। राज्यपाल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। ऐसे कैंप समाज के लिए प्रेरणादायक हैं और भविष्य में भी इनका आयोजन होते रहना चाहिए। राज्यपाल ने यह भी कहा कि आगामी समय में एक और निःशुल्क डेंटल कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सिविल नागरिकों को भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार