Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 6 सितंबर (हि.स.)। हिसार लोकसभा से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश ने चौटाला परिवार पर निशान साधते हुए कहा कि चौटाला परिवार भाजपा की बी टीम है। इनका तो ये ही काम है कि सुबह उठकर बाहर निकल जाते है और हुड्डा के खिलाफ प्रचार करते रहते है। भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा इन्हें सपने भी नजर आते है। जब भी राज्यसभा, विधानसभा का चुनाव हो तो ये भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए काम करते है।
सांसद जयप्रकाश शनिवार को उचाना पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह पहुंचे। यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां पत्रकारों से बातचीत में सांसद जयप्रकाश ने प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात पर बोलते हुए सांसद ने इसको लेकर सरकार को दोषी ठहरते हुए कहा कि प्रदेश में काफी क्षेत्र में आज बाढ़ जैसे हालात बन गए है। ये आपदा प्राकृतिक नहीं है बल्कि सरकारी आपदा है। इसको लेकर शासन, प्रशासन दोनों जिम्मेदार है। आज भी गांव, खेतों में कई-कई फीट पानी भरा है। फसल खराब हो रही है। उचाना क्षेत्र के काफी गांव में फसलों को नुकसान है।
आज भाजपा के मंत्री, विधायक सिर्फ खेतों में पानी में खड़े होकर फोटो खिंचवाने जाते है। किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है। जयप्रकाश ने कहा कि कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहबाद, हिसार में जब हमें पानी की जरूरत थी तो पानी नहीं मिला। अब इसी क्षेत्र में पानी छोड़ा जा रहा है। चार, पांच नहरे टूट चुकी है। ये सरकार, सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से हुआ है। भाजपा ने जो वायदे किए थे उन वायदों को पूरा नहीं किया है। आज प्रदेश में बेरोजगारी, गुंडागर्दी बढ़ रही है। सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा