मुख्यमंत्री ने भोजपुर जिले में 740 करोड़ रूपये से अधिक की 432 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
पटना, 06 सितम्बर (हि.स.) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भोजपुर जिला के बिहियां चौरस्ता में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 740 करोड़ रूपये से अधिक लागत की 432 विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ एवं उद्घाटन किया। इसके अंतर्गत
भोजपुर में करोड़ों की योजनाओं के उद्धान मौके पर नीतीश कुमार


पटना, 06 सितम्बर (हि.स.) बिहार के

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को भोजपुर जिला के बिहियां चौरस्ता में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 740 करोड़ रूपये से अधिक लागत की 432 विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं कार्यारंभ एवं उद्घाटन किया।

इसके अंतर्गत 105 करोड़ 16 लाख रुपये की लागत से आरा-बक्सर फोरलेन (एनएच- 922) से छपरा भाया बबुरा पथ का 4 लेन से 6 लेन में चौड़ीकरण कार्य, 33 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से जीरो माईल से पातर तक पथ का चौड़ीकरण कार्य, 87 करोड़ रुपये की लागत से स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत आउटफॉल नाला, संप हाउस व न्यू पुलिस लाइन से एमपी बाग नाला मोड़ तक नए संरेखण का निर्माण कार्य, 31 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से चंदवा से गांगी होते हुए धरहरा तक नहर बांध पर पथ निर्माण का निर्माण कार्य शामिल है।

इसके साथ ही 18 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से संदेश से अखगांव होते हुए कोईलवर तक नहर बांध पर पथ का निर्माण कार्य, 53 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से वामपाली से चंदवा मोड़ होते हुए पकड़ी चौक तक पथ का चौड़ीकरण कार्य, 27 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से ओझबलिया पुल से बचरी पुल तक बाईपास का निर्माण कार्य, 14 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से आरा रेलवे स्टेशन से जज कोठी मोड़ तक पथ का चौड़ीकरण कार्य, 37 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से आरण्य देवी मंदिर (आरा) से आरा-अक्सर फोरलेन पथ (भाया आरा सिन्हा एवं आरा बड़हरा तक पथ का चौड़ीकरण कार्य, 18 करोड़ 43 लाख रुपये की लागत से बिहियां चौरस्ता से एनएच 922 तक पथ का चौड़ीकरण कार्य और 14 करोड़ रुपये की लागत से भोजपुर जिला अंतर्गत तरारी के ग्राम देव में सूर्य मंदिर परिसर का विकास कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री ने 211 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से जिला अंतर्गत सड़क, पुल, बिजली, भवन एवं विकास संबंधी कुल 92 योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 87 करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से सड़क, पुल, बिजली, भवन एवं विकास संबंधी कुल 329 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भोजपुर के नयका टोला, जगदीशपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन भी किया।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी