Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 6 सितम्बर (हि.स.)। मालदा जिले में शनिवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मालदा-रतुआ राज्य सड़क पर एक मिनी बस पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। हादसा इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के आरापुर इलाके में हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मिनी बस मालदा से रतुआ की ओर जा रही थी। आरापुर के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। जोरदार आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा। वहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मिनी बस बहुत तेज गति से चल रही थी। तेज रफ्तार के कारण ही चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस पलट गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर