Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 6 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब फुल टैंक लेवल तक भर गया है। इसके मद्देनजर शनिवार सुबह 10.35 बजे भदभदा डैम के दो गेट खोल दिए गए। पानी निकासी के बाद इनमें से एक गेट बंद कर दिया गया है। फिलहाल, कुल 11 में से एक गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। भदभदा डैम के गेट सीजन में पहली बार खुले हैं। वहीं रायसेन में हलाली बांध के 3 गेट 2-2 मीटर तक खोले गए हैं। इनसे 451.89 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से मध्य प्रदेश में एक बार फिर बाढ़ जैसे हालात हैं। कैचमेंट एरिया और सीहोर जिले में बारिश होने के बाद बड़ा तालाब में पानी का लेवल 1666.50 फीट तक पहुंच गया। इसके बाद भदभदा डैम के गेट खोलने का निर्णय लिया गया। शनिवार सुबह 10.35 बजे महापौर मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने पूजा-अर्चना की और इसके बाद भदभदा डैम के गेट खोले गए। गेट खोलने से पहले साइरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया। इसके बाद एक-एक कर दो गेट खोले गए, जिनमें से फिलहाल एक को बंद कर दिया गया है। गेट से पानी सीधे कलियासोत डैम में पहुंचने लगा है। इससे इस बांध के गेट भी खुल सकते हैं। केरवा डैम में भी पानी का लेवल बढ़ा है। बता दें पिछले 23 साल में यह दूसरा मौका है, जब सितंबर महीने में भदभदा डैम के गेट खोले गए। इससे पहले वर्ष 2003 में सितंबर में गेट खोले गए थे। वहीं, पिछले साल भारी बारिश के कारण 2 अगस्त को ही गेट खोलने पड़े थे। एसआई भगवान दास तिवारी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से डैम पर पुलिस बल तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम से अतिरिक्त जवान भी बुलाए गए हैं और आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद लोग परिवार सहित डैम के गेट खुलते देखने पहुंच रहे हैं।
भोपाल के सभी डैम भरे
इस बार की बारिश में भोपाल शहर के सभी डैम भर गए हैं। भोपाल का कोलार डैम इस वक्त 1506.82 फीट तक भरा हुआ है, जबकि इसका वाटर लेवल 1516.40 फीट यानि यह पूरी तरह से भर चुका है। इससे भोपाल में पानी की सप्लाई की जाती है। इसी तरह केरवा डैम भी 1666.60 फीट तक पहुंच चुका है। अगर और बारिश होती है तो इसका भी लेवल बढ़ जाएगा। वहीं कलियासोत डैम भी क्षमता के आसपास पहुंच गया है, क्योंकि इसकी क्षमता 1659.02 फीट है, लेकिन यहां 1649.67 फीट तक जलभराव हो चुका है। लेकिन बड़ा तालाब में भदभदा डैम के गेट खुलने से कलियासोत डैम का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे यहां भी क्षमता बढ़ने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे