Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्व बर्दवान, 6 सितंबर (हि.स.)। रोज़गार की तलाश में राजस्थान गया एक बंगाली परिवार शनिवार को भीषण दुर्घटना की चपेट में आ गया। जयपुर के सुभाष चौक इलाके में एक इमारत ढहने से पिता और बेटी की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हैं।
मृतकों की पहचान प्रभात बागदी (31) और उनकी पांच वर्षीय बेटी पियू बागदी के रूप में हुई है। गंभीर हालत में प्रभात की पत्नी सुमित्रा बागदी अस्पताल में इलाजरत हैं।
जानकारी के अनुसार, बागदी परिवार पिछले दस वर्षों से जयपुर में सोना-चांदी के काम से जुड़ा था। शनिवार सुबह ही गांव में परिवार तक इस दर्दनाक हादसे की खबर पहुंची।
खबर मिलते ही पूर्वस्थली उत्तर के विधायक तपन चट्टोपाध्याय पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मृतक की माँ का आरोप है कि अगर यहां काम मिलता तो बेटे को बाहर जाना ही नहीं पड़ता। रोज़गार के अभाव में ही मेरा बेटा पूरे परिवार समेत बाहर गया था। यह हालात सिर्फ़ मेरे बेटे की नहीं, इस गांव के सैकड़ों परिवार बाहर काम करते हैं।”
मृतक की भाभी ने भी व्यथा जताते हुए कहा, “यहां काम ही नहीं है, तो पेट कैसे चलेगा? घर नहीं मिला, 100 दिन का काम भी नहीं मिला। लोग पहचान–देखकर काम और घर देते हैं।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय