Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 6 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के नेता संजीव झा ने शनिवार को जहांगीर पुरी का दौरा कर राहत कैंपो का जायजा लिया। उन्होंने राहत शिविर में लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया और आआपा की तरफ से बाढ़ प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
संजीव झा ने कहा कि यमुना के बाढ़ प्रभावित इलाकों से राहत कैंपों में आए लोगों के लिए सरकार ने सारी सुविधा देने का वादा किया था। लेकिन सरकार के राहत कार्यों में कमी साफ दिख रही है। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए सभी व्यवस्था करना सरकार की जिम्मेदारी है।
संजीव झा ने कहा कि बुराड़ी में ज्यादातर छोटे किसान हैं जब आआपा की सरकार थी तो हर साल बाढ़ में राहत कैम्प खत्म होने से पहले ही फसलों के नुकसान का मुआवजा किसानों को दे दिया जाता था। लेकिन इस बार तो अब तक रजिस्ट्रेशन तक शुरू नहीं हुआ है।
संजीव झा ने कहा कि यहां पर दिखावे के लिए पंप लगाए हैं। एक चलता है, लेकिन उससे निकलने वाला पानी वहीं वापस आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जहांगीरपुरी का इलाका पानी से भरा पड़ा है लेकिन अभी तक कोई भी नेता या अधिकारी यहां नही आए।
झा ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही ने लोगों को नाराज और निराश कर दिया है। राहत कैंपो में न मेडिकल टीम तैनात है, न ही बिजली की व्यवस्था। उन्होंने बताया कि इलाके के लोग पिछले 36 घंटे से बिना बिजली-पानी के घुटनों तक भरे पानी में रहने को मजबूर हैं।
उन्होंने मंत्री और अधिकारी से कहा कि इन राहत कैम्पों का दौरा करें इनकी समस्याएं सुने और तुरंत फसलों के नुकसान का मुआवजा देने का ऐलान करें। उन्होंन कहा कि बाढ़ प्रभावित जनता काफी परेशान है क्योंकि उनको दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि आआपा प्रमुख अरविंद केजरीवाल के आह्वान पर पार्टी के विधायक और कार्यकर्ता बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में जुटे हैं और सरकार का सहयोग कर रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी