Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 06 सितम्बर (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के मुड़पेली सुखतरवा गांव में शनिवार को उस समय मातम छा गया जब बाणसागर नहर में स्नान करने गया सात वर्षीय बालक दीपक की डूबने से मौत हो गई। बालक अपने साथियों के साथ नहर में स्नान करने गया था, इसी दौरान तेज धारा में बह गया।
घटना की जानकारी साथियों ने घर पहुंचकर दी तो परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और खोजबीन शुरू कर दी गई। सूचना पर पहुंचे पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेश दूबे के सहयोग से पुलिस और सिंचाई विभाग को नहर बंद कराने की जानकारी दी गई। करीब पांच घंटे बाद, दो किलोमीटर दूर गजरिया पुल के पास ग्रामीणों को बालक का शव बहता हुआ मिला, जिसे बाहर निकाला गया।
अधिशासी अभियंता मेजा लिंक नहर मेराज अहमद खां ने बताया कि नहर में 955 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। बालक के डूबने की सूचना मिलते ही तत्काल नहर बंद कराई गई। मृतक दीपक प्रेम कोल का इकलौता पुत्र था, जो प्राथमिक विद्यालय पिपरा में कक्षा एक का छात्र था। दो वर्ष पूर्व उसकी मां नगीना घर छोड़कर चली गई थी। पिता मजदूरी कर बेटे का भरण-पोषण करता था।
घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक हंसराज यादव, राजस्व निरीक्षक अशोक दूबे, क्षेत्रीय लेखपाल सर्वेश सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा