Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक निर्मल पवार की शुक्रवार की रात्रि गश्त के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल अनूपपुर ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शव को पुलिस बल के साथ उनके गृह नगर मंदसौर के लिए रवाना किया गया।
पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक निर्मल पवार की रात्रि गश्त के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल अनूपपुर ले जाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रदेश के मंदसौर के मूल निवासी निर्मल सिंह की पहली पोस्टिंग 2018 में अनूपपुर जिले में हुई थी। वह तब से पुलिस लाइन में चालक के रूप में सेवाएं दे रहे थे। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शव को पुलिस बल के साथ उनके गृह नगर मंदसौर के लिए रवाना किया गया। इसके पूर्व पुरानी बस्ती स्थित पुलिस कॉलोनी से एसपी मोती उर रहमान सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिवंगत आरक्षक को श्रद्धांजलि दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला