राजगढ़ः युवक की अज्ञात कारणों के चलते उपचार के दौरान मौत
राजगढ़, 5 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ स्थित जिला चिकित्सालय में खिलचीपुर निवासी 35 वर्षीय युवक की शुक्रवार अलसुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के
चलते उपचार के दौरान मौत,जांच शुरु


राजगढ़, 5 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ स्थित जिला चिकित्सालय में खिलचीपुर निवासी 35 वर्षीय युवक की शुक्रवार अलसुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार, ग्राम रामपुरिया निवासी 35 वर्षीय महेश पुत्र शिवसिंह सौंधिया को गुरुवार की रात खिलचीपुर अस्पताल से रेफर किया गया, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया गया है कि युवक अपने पिता शिवसिंह से अलग पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। मृतक के पिता शिवसिंह के कहने पर उसका पोस्टमार्टम कराया गया है, जिससे ज्ञात हो सके कि उसके बेटे की मौत किन कारणों के चलते हुई। युवक की मौत बीमारी के चलते हुई या फिर किन्ही अन्य कारणों के चलते, इसका वास्तविक पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद लग सकेगा। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक