नाहन में जल संकट जारी, गिरी पेयजल योजना बार-बार हो रही क्षतिग्रस्त
नाहन, 5 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भारी बारिश और लगातार भू-स्खलन के चलते मुख्य पेयजल आपूर्ति गिरी पेयजल योजना प्रभावित हो गई है। पिछले लगभग एक सप्ताह से शहर को नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है। जलशक्
नाहन  में पेयजल संकट ,जल शक्ति विभाग ने एक पेयजल योजना को किया चालू ,राशनिंग से दिया जा रहा पानी।


नाहन, 5 सितंबर (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में भारी बारिश और लगातार भू-स्खलन के चलते मुख्य पेयजल आपूर्ति गिरी पेयजल योजना प्रभावित हो गई है। पिछले लगभग एक सप्ताह से शहर को नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है, जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा है।

जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन ने बताया कि नाहन को प्रतिदिन 44 लाख लीटर पानी की आवश्यकता होती है, जबकि वर्तमान में विभाग द्वारा 32 लाख लीटर पानी ही उपलब्ध कराया जा रहा है। पानी की कमी को देखते हुए शहर में क्रमवार राशनिंग व्यवस्था के तहत आपूर्ति की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वैकल्पिक खेरी पेयजल योजना को अस्थायी रूप से बहाल कर दिया गया है, जिससे कुछ राहत जरूर मिली है। अब तक शहर की लगभग 50 प्रतिशत आबादी को पानी उपलब्ध कराया जा चुका है। विभाग की योजना के अनुसार जब तक मुख्य पाइपलाइन स्थिर नहीं हो जाती, तब तक तीसरे दिन पानी दिया जाएगा और उसके बाद एक दिन छोड़कर जलापूर्ति की जाएगी।

गिरी पेयजल योजना की मुख्य पाइपलाइन बार-बार भू-स्खलन की चपेट में आ रही है, जिससे इसकी मरम्मत में लगातार बाधा आ रही है। इसके अलावा कुछ शरारती तत्वों द्वारा पाइप हटाने और मरम्मत कार्य में अवरोध उत्पन्न करने की भी जानकारी सामने आई है, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई है।

महाजन ने कहा कि विभाग के कर्मचारी दिन-रात जलापूर्ति बहाल करने में जुटे हुए हैं और प्रशासन द्वारा टैंकरों के माध्यम से भी लोगों को पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और निजी टैंकरों से पानी खरीदने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि विभाग द्वारा पर्याप्त प्रबंध किए जा चुके हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जल संकट को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। विभाग सभी बाधाओं को दूर कर जल्द से जल्द गिरी योजना को सुचारू रूप से बहाल करेगा और नाहन शहर को पूरी तरह जल संकट से निजात दिलाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर