शिक्षक दिवस पर गुरुजनों को किया सम्मानित
हरिद्वार, 5 सितंबर (हि.स.)। शुक्रवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। प्रेस क्लब सभागार में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह के अ
सम्मान समारोह के दौरान


हरिद्वार, 5 सितंबर (हि.स.)। शुक्रवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया।

प्रेस क्लब सभागार में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डिजिटल युग में शिक्षा का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। आज हर कोई ज्ञान और जानकारी पाने के लिए शिक्षक के पास नहीं जा रहा, बल्कि मोबाइल या कम्प्यूटर में गूगल में सर्च कर रहा है।

शिक्षक दीपक मिश्रा ने कहा कि भारत में हर साल 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। यह दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है। वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी, सुनील पांडेय आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ. रजनीकांत शुक्ला, डॉ. सुशील उपाध्याय, डॉ. शिवा अग्रवाल, डॉ. रूपेश शर्मा, डॉ. योगेश योगी, डॉ. परविंदर कुमार, सुभाष कपिल, दीपक मिश्रा, दीपक नौटियाल, बालकृष्ण शास्त्री, संजीव शर्मा और सुदेश आर्य को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, मनोज खन्ना, श्रवण कुमार झा, आशीष धीमान, जहांगीर मलिक, आशीष मिश्रा, एमएस नवाज, संजीव शर्मा, संजीव नैय्यर, शिवा अग्रवाल, सचिन सैनी समेत कई पत्रकारों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला