चोरी के ट्रैक्टर सहित एक गिरफ्तार
हरिद्वार, 5 सितंबर (हि.स.)। बहादराबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति काे चोरी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 3 सितंबर को बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोहालकी कि
पुलिस गिरफ्त में आरोपित


हरिद्वार, 5 सितंबर (हि.स.)। बहादराबाद पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति काे चोरी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक 3 सितंबर को बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रोहालकी किशनपुर निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र रणजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर ट्रैक्टर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान अन्नपूर्णा ढाबा बहादराबाद के पास आजम पुत्र रईस निवासी दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार को चेारी के ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला