Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 5 सितंबर (हि.स.)। सिरमाैर जिला के पांवटा साहिब के आँज भोज क्षेत्र में गुरुवार देर शाम बादल फटने की झूठी अफवाह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। डर के साये में कई परिवार अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण लेने पहुंच गए, तो कई लोगों ने पूरी रात घर की छतों पर गुजार दी।
लेकिन जब मामला प्रशासन तक पहुंचा तो एसडीएम पांवटा गुंजित सिंह चीमा ने स्पष्ट किया कि आँज भोज क्षेत्र में बादल फटने जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि यह महज एक अफवाह थी, जिसका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है।लोग झूठी अफवाहों से बचें और केवल प्रशासनिक सूचना पर ही भरोसा करें। यदि ऐसी कोई सूचना मिलती है तो तुरंत पंचायत प्रधान या प्रशासन द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर पर संपर्क करें।अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि भरली में कुछ इंच सड़क बैठने की घटना को गलत तरीके से बादल फटने की घटना बताकर दहशत फैलाई गई। जबकि प्रशासन और प्रदेश सरकार आपदा प्रबंधन को लेकर पूरी तरह चौकस हैं और टीमें लगातार मौके पर काम कर रही हैं
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर