Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 05 सितंबर (हि.स.)। मुंबई में वाहनों में मानव बम होने की आतंकी धमकी मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस धमकी भरे मैसेज की शिकायत मुंबई पुलिस ने दर्ज की है और धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।
मुंबई पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को गुरुवार रात उसके आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर आतंकी धमकी वाला मैसेज मिला। यह मैसेज एक मोबाइल नंबर से भेजा गया था, जिसमें दावा किया गया था कि शहर भर में वाहनों में कई मानव बम रखे गए हैं। मैसेज भेजने वाले ने आरडीएक्स से बड़े पैमाने पर हमले की चेतावनी दी। उसने खुद को पाकिस्तान स्थित जिहादी समूह का सदस्य बताते हुए दावा किया कि 14 आतंकवादी शहर में घुसे हैं।
इस धमकी भरे मैसेज को तुरंत मुख्य नियंत्रण कक्ष में भेज दिया गया। मुंबई पुलिस ने मैसेज भेजने वाले के विरुद्ध मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और धमकी की सत्यता की पुष्टि कर रही है। ऐन गणेशोत्सव के दौरान इस तरह की आतंकी धमकी को पुलिस ने गंभीरता से लिया है और शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव