Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 05 सितम्बर (हि.स.)। दिल्ली में यमुना नदी पर बने रेलवे पुल को यातायात के लिए बंद किया गया है। इसके कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 10 ट्रेनों का रूट बदल दिया गया। मुरादाबाद-दिल्ली पैसेंजर को रद्द करना पड़ा। कोटद्वार से दिल्ली के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन भी निरस्त की गई। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने आज बताया कि यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे सावधानी बरत रहा है। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को गाजियाबाद के आगे साहिबाबाद, नई दिल्ली होकर चलाया जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस, दिल्ली-बरेली पैसेंजर, योगा एक्सप्रेस, जौसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस और खुर्जा-बुलंदशहर मेमू ट्रेन का रूट बदला गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल