Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 5 सितंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बिखरी हुई बारिश हो रही है। कोलकाता भी इससे अछूता नहीं है। उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है हालांकि इसका सीधा प्रभाव बंगाल पर अभी नहीं पड़ेगा लेकिन सक्रिय मौसमी अक्ष रेखा और बढ़ती आद्रता ने चिंता बढ़ा दी है । इसी कारण सप्ताहांत तक बंगाल के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान है ।
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को भारी बारिश की आशंका नहीं है, लेकिन कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इनमें हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, बीरभूम और मुर्शिदाबाद शामिल हैं। तटीय और आसपास के जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।
शुक्रवार को कोलकाता का आसमान आंशिक रूप से मेघाच्छादित रहेगा। शहर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
उत्तर बंगाल के कई जिलों में भी बारिश का असर देखने को मिलेगा। शुक्रवार को अलीपुरद्वार जिले में भारी बारिश की संभावना है जबकि दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। रविवार से बुधवार तक इन जिलों में बिखरी हुई भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय